सर्पदंश से हुई 14 वर्षीय बालक की मृत्यु , इलाज के बजाय झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े रहे परिवारीजन

रिपोर्ट : फैज अहमद , रीडर टाइम्स

Sanp-Ke-Katne-se-muat-1474094273_835x547
हरदोई :  नगर पंचायत कछौना पतसेनी के मोहल्ला कछौना चौराहा निवासी मजीद के 14 वर्षीय पुत्र आरिफ की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। परिवार के लोग अज्ञानता में उसका इलाज न कराकर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े रहे । जिससे उस बालक की मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवारजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार की माली हालत काफी खराब है। आर्थिक समस्या के चलते इस बालक ने शिक्षा भी छोड़ दी थी। घटना के बाद कोई भी राजस्व कर्मी मौके पर अभी तक नहीं पहुंचा है।