टेलिकॉम कैजुवल एण्ड कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन द्वारा लक्ष्मण मेला मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट – सलमान खान

रीडर टाइम्स

IMG_20170503_154317

लखनऊ ।  टेलिकॉम कैजुवल एण्ड कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन द्वारा अपनी मांगो को लेकर डी.एम.लखनऊ व सी जी एम लखनऊ  को ज्ञापन सौपा और अपनी मांगो को लेकर कहा की अगर हमारी मांगो को पूरा न किया गया तो हम लोग अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल करेंगे

आर.के. मिश्रा परिमण्डल व अजीत लाल मौर्या  परिमण्डल सचिव की अगुवाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की कोशिश की किन्तु मुलाकात न हो सकी सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा और अपनी पूरी बात बताई। शर्तो को लेकर सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया की जल्द ही  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द ही मुलाकात करेंगे

शर्तो को लेकर उन्होंने लिखित रूप में निम्न शर्ते रखी

जो भारत सरकार श्रम मंत्रालय व कार्पोरेट कार्यालय नई दिल्ली द्वारा पारित एवं प्रेषित है :-

  1. बी एस एन एल उ.प्र.पूर्वी परिमण्डल के सभी जिला एस एस ए में कार्यरत श्रमिकों को भारत सरकार , श्रम मंत्रालय व कार्पोरेट ऑफिस द्वारा पारित व निर्धारित दर से मजदूरी का भुगतान चेक द्वारा या सीधे एकाउंट में दिया जाये

2.   समस्त कार्यरत श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान निर्धारित समय से दिया जाये तथा कई जिलों में विगत कई माह तक की बकाया                 मजदूरी का भुगतान तत्काल कराया जाये

3 . समस्त कार्यरत श्रमिकों को ई.पी.एफ./ ई .एस .आई ./सामाजिक सुरक्षा जो निगम मुख्यालय द्वारा पारित है , उसे तत्काल लागू किया           जाये

4 .  समस्त कार्यरत श्रमिकों को मुख्य नयोक्त द्वारा पहचान पत्र दिया जाये

5 .  समस्त कार्यरत श्रमिकों को छटनी रोकी जाय तथा निकाले गए श्रमिकों को कार्य पर पुनः वापस लिया जाये

6  . समस्त श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर उपस्थिति रजिस्टर रखा जाये तथा मुख्य नियोक्ता द्वारा प्रमाणित करवाया जाये

IMG_20170503_154321