10 नवम्बर से शुरू होगा झाड़ी शाह बाबा का मेला
Oct 24, 2018
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता, रीडर टाइम्स
सण्डीला- हरदोई : नगर सण्डीला में प्रत्येक वर्ष लगने वाला झाडी शाह बाबा का सालाना उर्स व मेला 10 नवंबर से शुरू होने जा रहा है . इस मेले की सण्डीला व आसपास ग्रामीण के लोगो को बेसब्री से इंतज़ार रहता है . मेले में लाखो की तादाद में जायरीन शिरकत करते है . इस मेले में दोनों ही समुदाय के लोग आते है और मजार शरीफ पर बड़ी ही अकीदत से चादर पेश करते है और अपनी-अपनी मन्नतो को मानते है . मन्नते पूरी हो जाने के बाद चादर पेश करते है . दोनों ही समुदाय के लोगो को मंन्नते पूरी होने का विश्वास रहता है .
इस मेले में खाने पीने की वस्तुए के अलावा सामान व मनोरंजन के लिए लोगो की भीड़ जुटती है . मेला का प्रोग्राम जारी करते हुए मेले के सदर सूफी मोहम्मद इदरीश शाह मंसुरिया ने बताया कि 10 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 8 बजे कुरआन खानी व 9 बजे सुबह परचम कुशाई बाद नमाजे ईशा जश्ने ईदे मिलादुन्नबी , शाम 7 बजे मेले का उदघाट्न , 11 नवंबर दिन रविवार रात 9 बजे आल इंडिया मुशायरा , 12 नवंबर दिन सोमवार दोपहर 2 बजे एकता विराट कुश्ती दंगल , 13 नवंबर दिन मंगलवार दोपहर 2 बजे , एकता विराट कुश्ती दंगल रात 9 बजे , महफिले शमा 14 नवंबर दिन बुधवार सुबह कुल शरीफ सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक , आम लंगर रात 9 बजे , महफिले शमा 15 नवंबर दिन वृहस्पति सुबह 9 बजे ग़ुस्ल शरीफव संदल रात 9 बजे , दरगाह में कव्वाली 15 नवंबर दिन शुक्रवार कवि सम्मेलन व छोकरा 17 नवंबर दिन शनिवार , बाद नमाज ईशा चिराग सरकार गौस -ऐ -पाक रात 10 बजे मुकाबला कव्वाली जवाबी कव्वाली में गुलाम हबीब पेंटर एवं नेहा नाज का जबरदस्त मुकाबला होगा . 18 नवंबर दिन रविवार जवाबी आतिशबाजी के साथ मेले का समापन होगा .