फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल बन के करता था काला धंधा, गिरफ्तार
Oct 25, 2018
रीडर टाइम्स संवादसूत्र :(मुस्तक़ीम मलिक)
लखनऊ :- राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र से एक ऐसा फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल पकड़ा गया है जो सेना में इंटरव्यू द्वारा भर्ती के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ कर अपना काला धंधा चलाता था। हज़रतगंज थाना और साइबर सेल की ओर से पकड़े गए फ़र्ज़ी लेफ्टिनेंट कर्नल की पहचान बहराइच निवासी अरविन्द मिश्रा के रूप में हुई है जिसके पास से आर्मी की वर्दी, लैपटॉप लाइसेंसी रिवाल्वर समेत कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। फिलहाल हज़रतगंज पुलिस और साइबर क्राइम सेल की टीम नेे फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है।
वही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल का नाम अरविंद मिश्रा है जिसने इकोनॉमिक्स से एमए किया है 1997 में और इसने सीडीएस का एग्जाम दिया था जिसमे यह विफल रहा उसके बाद इसके दिमाग मे आईडिया आया क्यों न फ़र्ज़ी आर्मी वाला बनकर आर्मी वालो की ज़िंदगी जियूँ और उनके जैसा सम्मान पा सकूँ। साथ ही बताया कि इसने दो शादियां की है पहली शादी 2003 में और दूसरी शादी 2009 में की है जिससे इसकी बन नही पाती है। वही उन्होंने बताया कि इसके पास से एटीएम कार्ड , वालमार्ट कार्ड समेत एक .32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर और एक कार जिसपर आर्मी का लोगो लिखा हुआ था वो बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि यह लोगो से फर्जी वाडा करके अपना जीवन व्यापन करता था और सोशल साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनाकर महिलाओ से बातचीत करता था और उनको अपने झांसे में लेता था।