पूर्व मन्त्री अरविन्द सिंह गोप के नेतृत्व में 26 अक्टूबर को सपा का प्रतिनिधि मण्डल ख़ैरा बाजार का करेगा दौरा

 रिपोर्ट : देवेन्द्र पाण्डेय , रीडर टाइम्स

Flag_of_Samajwadi_Party

बहराइच : बहराइच जिले के थाना बौणडी क्षेत्र अंतर्गत ख़ैरा बाजार में स्थानीय पुलिस की लापरवाही के कारण 20 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन जूलूस के दौरान उपजे विवाद की जमीनी हकीक़त जानने के लिये समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाज वादी पार्टी का सात सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश सरकार के पूर्व मन्त्री अरविन्द सिंह गोप के नेतृत्व में 26 अक्टूबर शुक्रवार को दिन के 11:30 बजे ख़ैरा बाजार का दौरा कर समाज़ के सभी वर्गों के लोगों से मुलाक़ात कर उनसे वार्ता कर विवाद की जमीनी हकीक़त जानने का प्रयास करेगा । जिससे वहां आपसी वैमनस्यत्ता समाप्त होकर मेल मोहब्बत भाई चारे का माहौल उतपन्न हो सके।

 अरविन्द सिंह गोप के नेतृत्व में ख़ैरा बाजार जा रहे प्रतिनिधि मण्डल मे पूर्व मन्त्री यशपाल चौधरी पूर्व मन्त्री यासर शाह विधायक मटेरा पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव , राम तेज़ यादव जिला अध्यक्ष , लक्ष्मी नारायन यादव के अलावा कैसर गंज लोकसभा से सपा प्रत्याशी रहे पूर्व मन्त्री विनोद सिंह उर्फ़ पण्डित सिंह भी मौजूद रहेंगे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्ववारा गठित टीम के सदस्य ख़ैरा बाजार से लौटने के उपरान्त 27 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष प्रस्तुत करेंगें।