लकड़कट्टो ने उड़ाया सरकारी शीशम का पेड़ जिम्मेदार अनजान

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स

IMG-20181026-WA0056
टड़ियावां / हरदोई : क्षेत्र में लकडकट्टो के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार की रात हरदोई गोपामऊ रोड पर थाने से चन्द कदम की दूरी पर ज्ञानदीप डिग्री कालेज के निकट नेवादा मोड़ के पास रोड़ कर किनारे खड़ा कीमती शीशम का पेंड़ अज्ञात लकडकट्टे इत्मीनान से काटकर उठा ले गए। जिसकी कुछ पतली शाखा मौके पर ही पड़ी हुई है। जिसकी जानकारी ना ही स्थानीय पुलिस को है और ना ही वनविभाग को।इस बावत उप निरीक्षक एवं कार्यवाहक प्रभारी इंतजार हुसैन ने जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई। कहा दिखवाते हैं।वहीं वन रेंज अधिकारी रत्नेश श्रीवास्तव ने अनभिज्ञता ब्यक्त करते हुए बताया कि ऐशी कोई जानकारी नहीं है। मामले की तहकीकात कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।