रिपोर्ट : मार्कण्डेय शुक्ला , रीडर टाइम्स
हरदोई : समाज का दिशा निर्धारक आज खुद ही दिशा हीं होकर भटक रहा है . सरकारे समय-समय पर ब्राह्मणो को छल-प्रपंच के जरिये आज तक ठगती रही है और अपनी सरलता के कारण ब्राह्मण वर्ग आज तक उपेक्षित ही है .
उपरोक्त विचार राष्ट्रीय एकता संगठन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शशांक पाण्डेय ने संगठन की एक बैठक में व्यक्त किये . इस अवसर पर उन्होंने समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने की बात कही लेकिन ब्राह्मण एकता पर बल देते हुए कहा कि जिस तरह से ब्राह्मण हमेशा से बटा रहा है .
समाज का दिशा निर्धारक आज खुद ही दिशा हीं होकर भटक रहा है .सरकारे समय-समय पर ब्राह्मणो को छल-प्रपंच के जरिये आज तक ठगती रही है और अपनी सरलता के कारण ब्राह्मण वर्ग आज तक उपेक्षित ही है .उपरोक्त विचार राष्ट्रीय एकता संगठन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शशांक पाण्डेय ने संगठन की एक बैठक में व्यक्त किये .
इस अवसर पर उन्होंने समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने की बात कही लेकिन ब्राह्मण एकता पर बल देते हुए कहा कि जिस तरह से ब्राह्मण हमेशा से बटा रहा है .इसी वजह से किसी भी सरकार ने हमको गंभीरता से नहीं लिया , हमारी बातो को सुना ही नहीं गया .
लेकिन आज हमें संगठित होना है . एक जुट होकर अपने हक़ की लड़ाई लड़नी है . मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए संगठन जिलाध्यक्ष शशांक पाण्डेय ने कहा कि एससी,एसटी एक्ट का हम खुले रूप में विरोध करते है क्योकि इसके परिणामो की चिंता किये बगैर सिर्फ वोट के लालच में किया गया .