ब्राह्मणो की दुर्दशा के लिए सरकार है जिम्मेदार : शशांक पाण्डेय

रिपोर्ट : मार्कण्डेय शुक्ला , रीडर टाइम्स

IMG-20181026-WA0040
हरदोई : समाज का दिशा निर्धारक आज खुद ही दिशा हीं होकर भटक रहा है . सरकारे समय-समय पर ब्राह्मणो को छल-प्रपंच के जरिये आज तक ठगती रही है और अपनी सरलता के कारण ब्राह्मण वर्ग आज तक उपेक्षित ही है .

IMG-20181026-WA0042

उपरोक्त विचार राष्ट्रीय एकता संगठन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शशांक पाण्डेय ने संगठन की एक बैठक में व्यक्त किये . इस अवसर पर उन्होंने समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने की बात कही लेकिन ब्राह्मण एकता पर बल देते हुए कहा कि जिस तरह से ब्राह्मण हमेशा से बटा रहा है .

IMG-20181026-WA0044

 समाज का दिशा निर्धारक आज खुद ही दिशा हीं होकर भटक रहा है .सरकारे समय-समय पर ब्राह्मणो को छल-प्रपंच के जरिये आज तक ठगती रही है और अपनी सरलता के कारण ब्राह्मण वर्ग आज तक उपेक्षित ही है .उपरोक्त विचार राष्ट्रीय एकता संगठन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शशांक पाण्डेय ने संगठन की एक बैठक में व्यक्त किये .

IMG-20181026-WA0038

इस अवसर पर उन्होंने समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने की बात कही लेकिन ब्राह्मण एकता पर बल देते हुए कहा कि जिस तरह से ब्राह्मण हमेशा से बटा रहा है .इसी वजह से किसी भी सरकार ने हमको गंभीरता से नहीं लिया , हमारी बातो को सुना ही नहीं गया .

IMG-20181026-WA0043

लेकिन आज हमें संगठित होना है . एक जुट होकर अपने हक़ की लड़ाई लड़नी है . मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए संगठन जिलाध्यक्ष शशांक पाण्डेय ने कहा कि एससी,एसटी एक्ट का हम खुले रूप में विरोध करते है क्योकि इसके परिणामो की चिंता किये बगैर सिर्फ वोट के लालच में किया गया .

 

IMG-20181026-WA0039

मोदी सरकार का एक गैर जिम्मेदार फैसला है जो हम लोगो पर जान-बूझ कर लाद दिया गया है . लेकिन आने वाला चुनाव इस बार ब्राह्मणो की ताकत का एहसास करा देगा .