शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुमारीपुर के पास नहर के निकट में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स

Woman-Shot-Dead-in-Shahabad-Attempt-to-Burn-Dead-Body
हरदोई : शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुमारीपुर के पास नहर के निकट में अज्ञात व्यक्ति (40) का शव मिला है। उसके मुंह और सिर पर चोटों के निशान हैं। उसकी हत्या की आशंका जताई गई है। शुक्रवार सुबह 9 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुमारीपुर से लगभग एक किमी दूर नहर किनारे एक अज्ञात युवक मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को सीएचसी शाहाबाद पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक लगभग 10 बजे सुबह तक थोड़ा बहुत बोल रहा था।

पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया, किन्तु कामयाबी नहीं मिली। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जिस स्थान पर मरणासन्न स्थिति में युवक को फेंका गया है उससे कुछ दूरी पर जनपद शाहजहांपुर की सीमा प्रारंभ हो जाती है। समझा जाता है युवक भी किसी दूसरे जिले का रहने वाला होगा। हत्यारे मरणासन्न स्थिति में उसे एक सोची समझी रणनीति के तहत यहां फेंक गए , ताकि शिनाख्त न हो सके।