बजट नही होने से फीकी होगी अस्पताल की दिवाली

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स

bharawan
हरदोई : हरदोई  जिले के अस्पताल निदेशालय से बजट का रास्ता देख रहे हैं । जिला पुरुष चिकित्सालय में इस बार दिवाली में कुछ खास रौनक नहीं दिखेगी। मरीजों से लेकर तीमारदारों तक को बेरुखे अंदाज में यह त्यौहार मनाना पड़ सकता है । जिला चिकित्सालय में वैसे तो प्रतिवर्ष साफ-सफाई से लेकर रंगाई पुताई आदि कार्यों के लिए अलग से बजट जारी किया जाता है । लेकिन इसके साथ ही होली, दीपावली ,स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस अन्य त्योहारों पर अलग से बजट जारी कर ने की व्यवस्था है।

जिसके तहत मरीजों को इन त्योहारों के दिन विशेष प्रकार के भोजन समेत कुछ मिष्ठान आदि भी वितरित किया जाता रहा। बीती दिवाली में तत्कालीन सीएमएस डॉक्टर रामवीर सिंह की ओर से इस त्यौहार पर मरीजों को जहां मेनू में कुछ अच्छे व्यंजन शामिल कर तीमारदारों को भी मिष्ठान आदि वितरित करवाया गया। जिससे अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके तीमारदारों को यह नहीं महसूस हुआ कि वह दीपोत्सव नहीं मना रहे हैं। लेकिन विभागीय जिम्मेदार इस बार बजट न मिलने की बात कह रहे हैं ।

जिसकी वजह से न तो अस्पताल में रंग रोगन हो पाया और न हीं दीपावली के त्यौहार पर मेनू में परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में सीएमएस डॉक्टर ए. के. शाक्य ने बताया कि निदेशालय की ओर से जिला अस्पताल को अभी इस कार्य के लिए बजट नहीं उपलब्ध कराया गया है । साफ- सफाई के निर्देश एजेंसी को दे दिए गए हैं । फिलहाल इससे इस बार अस्पताल की दिवाली फीकी हो सकती है।