सकरी पुलिया होने के कारण यातायात मे हो रहा अवरोध

रिपोर्ट : विवेक द्विवेदी , रीडर टाइम्स

IMG-20181028-WA0021
सण्डीला : सण्डीला महगंवा सम्पर्क मार्ग पर बडईन खेडा गाव के निकट बेतवा निकला हुआ है . जहाँ पर शासन की कोई निगाहें नहीं हो रही है . घटनाएं बढ़ती जा रही है .  दिनांक 27/10/2018 रात्रि मे सीमेंट लोड ट्रक लूमामऊ जा रहा था जसवंत कुमार पटेहरा निवासी चालक जान से बचा है.  फिलहाल चालक व हेल्फर दोनो सुरक्षित है. गाड़ी नं UP 35 H 7099 है . सरकार नहीं ध्यान दे रही है . घटनाएं बढ़ती जा रही है . छतिग्रस्त पुलिया पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है .