मड़ियांव में जुए के दौरान चली गोली, 3 घायल

रिपोर्ट : सलमान खान , रीडर टाइम्स

Screenshot_2018-10-28-12-25-23-17

लखनऊ : राजधानी में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते नजर आ रहे हैं जहां एक तरफ एसएसपी कलानिधि नैथानी क्राइम को रोकने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ अपराधी अपनी मंशा में कामयाब होते नजर आ रहे हैं ऐसा ही ताजा मामला आज राजधानी में हुआ है जहां एक ही समय में दो लोगों को गोली मारी गई है विभूति खंड थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर युवक को गोली लगी तो वहीं दूसरी तरफ थाना मड़ियांव क्षेत्र के फैजुल्लागंज में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें लाठी डंडे और चाकू के साथ साथ गोली भी चली जिसमें दो लोगों के गर्दन पर चाकू लगा है और तीसरे युवक की आंख पर गोली मारी गई है वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है जहां गोली लगने वाले युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Screenshot_2018-10-28-12-26-25-48
पूरा मामला थाना मड़ियांव क्षेत्र के फैजुल्लागंज के श्याम बिहार का है जहां जुआ खेलने को लेकर आपस के लोग ही एक दूसरे के दुश्मन हो गए और एक दूसरे पर लाठी डंडे और चाकू से हमला कर दिया चाकू लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं 25 वर्षीय संदीप गौतम नाम के युवक के आंख में गोली मार दी गई। संदीप गौतम इंद्रानगर के सेक्टर 11 तकरोहि बाज़ार का रहने वाला है और वो फैज़ुल्लाह गंज में अपनी मौसी के घर आया हुआ था।

संदीप गौतम के साथियों का आरोप है कि साथ के लड़को लवलेश मौर्या, भानु मौर्या, गोलू , सचिन मौर्या, पीयूष, दिनेश शर्मा, व लालुव ने गोली मारी है। संदीप गौतम के साथियों ने घायल अवस्था में संदीप गौतम को मोटरसाइकिल से ही ट्रामा सेंटर में पहुँचाया जहाँ उसे डॉक्टरों ने भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया।

 मौके पर पहुंचे क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जुए को लेकर आपस में ही इन लोगों में मारपीट हुई और मामला बढ़ता ही चला गया जिसमें दो लड़कों की गर्दन पर चाकू से वार हुआ है जिसमे लवलेश मौर्या के गले मे काफ़ी गहरा ज़ख्म आया है और संदीप गौतम नामक युवक की आंख में गोली लगी है वहीं संदीप गौतम की हालत भी डॉक्टरों ने नाजुक बताई है पूरा मामला जानने के बाद क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस मामले की सही जानकारी पुलिस को मिल पाती है या फिर पूरा मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।