शाहाबाद व अरवल पुलिस ने पकडे 25000 -25000 के इनामी अपराधी

शाहाबाद २५००० के इनामी गिरफ्तार

संवाददाता हरदोई :(गोपाल द्विवेदी)

हरदोई :- पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के द्वारा चलाए जा रहे पुरस्कार घोषित व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहाबाद थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा और उनकी टीम ने 25000 के इनामी अपराधी शिशुपाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

 

 

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बिसेन व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद उमाशंकर सिंह पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर की सूचना पर कुख्यात अपराधी शिशुपाल पुत्र जगदीश निवासी सनफरा थाना हरपालपुर, जनपद हरदोई को ग्राम पिपरिया पुल के पास से 1 नवंबर की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। श्री प्रियदर्शी ने बताया कि यह अभियुक्त थाना शाहाबाद पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 324 /2018 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में काफी दिनों से फरार चल रहा था। यह अपराधी वाहन चोरी का अभ्यस्त अपराधी है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा कई बार दबिश दी गई परंतु गिरफ्तार नहीं हो सका। अतः इसकी गिरफ्तारी हेतु ₹25000 का पुरस्कार घोषित किया गया था ।

 

 

वहीं दूसरी सफलता थाना अरवल पुलिस को मिली जहाँ फरार चल रहे पुरस्कार घोषित अपराधी बलराम पुत्र रामस्वरूप व् सुधीर पुत्र नन्हेलाल निवासी बालामऊ को मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा गिरफ्तार लिया गया इन अपराधियों पर हत्या जैसे जघन्य अपराध दर्ज है तथा काफी दिनो से गैगंस्टर व् अन्य मुकदमों में वाछिंत चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गिरफ्तार करने वाली टीम व् वा प्रभारियों का उत्साहवर्धन व् प्रशंसा की है।