रिपोर्ट :संवाददाता(विवेक द्विवेदी)
हरदोई :- सीतापुर के जिला प्रशासन द्वारा निहित स्वार्थो के चलते 52 वर्ष पुराने सीतापुर क्लब पर अवैध कब्जा करने व उसे ध्वस्त करने का प्रयास किया और साजिश के ततह क्लब संचालन करने वाले बेदाग छवि के वरिष्ठ अधिवक्ता 70 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्त व 65 वर्षीय रामपाल सिंह को अवैध हिरासत में लेकर उनके मोबाइल छीनकर पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा इन वरिष्ठ अधिवक्ताओं को शराबी के रूप में बदनाम कर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया पुलिस अधीक्षक व उनके अधीनस्थ कर्मियों द्वारा अधिवक्ताओ के साथ दुव्र्यहार किया गया।
उनके विरूद्ध झूठे मुकदमें कायम किये गये अधिवक्ता चन्द्रभाल गुप्ता व दीपक राठौर को हिरासत में लेकर बुरी तरह पीटा गया तथा उनके साथ थर्ड डिग्री की उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की गई और नियमों को ताख पर रखकर जेल प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के परिजनों से उनको मिलने नही दिया जा रहा है, न ही जेल में निरूद्व अधिवक्ताओं की फेयर डाक्टरी कराई गई व कत्ल डकैती, बलात्कार पुलिस द्वारा अवैध वसूली आदि अपराधों पर अंकुश लगाने में पूर्णतया विफल है और अपनी कमी को छुपाने के लिए अधिवक्ताओं को प्रताड़ित कर रहे है तथा सीतापुर एस0पी0 द्वारा समस्त अधिवक्ता समाज को यह कहकर अपमानित किया गया है कि अधिवक्ताओं का जो भय/आंतकवाद समाज में व्याप्त है मै उसे दूर करकें ही रहूॅगा, यह बयान अति निन्दनीय है।
जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे अधिवक्ताओं के उत्पीड़न को तत्काल रोकते हुए अधिवक्ताओं के विरूद्व कायम झूठे मुकदमें को निरस्त करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी सीतापुर के इशारे पर पुलिस कस्टडी में अधिवक्ता चन्द्रभाल गुप्ता व दीपक राठौर को पीटने वाले व प्रताड़ित करने वाले पुलिस कर्मियों सहित पुलिस अधीक्षक के विरूद्र अपराधिक मुकदमा दर्ज कराकर व पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जाॅच कराते हुए दोषी लोगो के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने का निर्देश देने की कृपा करें तथा निष्पक्ष जाॅच सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक सीतपुर को निलम्वित करने की कृपा करें।