घर में मिली युवक का लाश
Nov 15, 2018
रिपोर्ट : मो. सैफ, रीडर टाइम्स
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सबोली इलाका थाना विकासनगर में अनिल सिंह (खुशराम) उम्र 30 साल निवासी गोंडा ग्राम तेलवा का रहने वाला है . उसका शव उसी के कमरे में मिला है . परिवार वालो कि माने तो पिछले 6 माह से अनिल सबोली में रह रहा था . अनिल की स्प्लेंडर बाइक से एक शराब की बोतल और एक बियर का कैन मिला है . जिसे देख कर यह प्रतीत होता है कि अनिल की मृत्यु ज्यादा शराब पीने से हुई है . सर पर चोट का निशान भी पाया गया है . सूत्रों की माने तो अभी कुछ भी कहना मुश्किल है . फिलहाल आवश्यक कार्यवाही करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .