राजधानी लखनऊ में चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ मिस्टर एंड मिस इंडिया 2018

रिपोर्ट : मो. सैफ ,रीडर टाइम्स

लखनऊ : आज राजधानी लखनऊ में चैतन्य वैलफेयर फाउंडेशन द्वारा मिस इंडिया 2018 और महिला सशक्तिकरण आयोजित हुआ . जिसके प्रारम्भ में तानिया श्रीवास्तव के द्वारा सरस्वती वंदना सम्पन्न हुई . पूर्ण प्रतियोगिता में 25 महिलाओ ने भाग लिया . जिसके साथ ही निधि तिवारी ने क्लासिकल भरतनाट्यम नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी .

IMG-20181117-WA0007

संस्था की अध्यक्ष ओम सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य महिलाओ को मंच पर आने का सुअवसर प्रदान करना और उनके मनोबल को बढ़ने का प्रयास करना है . साथ  उनका कहना है कि जिन महिलाओ ने इस प्रतियोग्यता में भाग लिया है .

IMG-20181117-WA0008

उनको भविष्य में भी उसका फायदा होगा . कार्यकरण के मुख्य अतिथि डॉ निर्मिला पंथ,तेजस्विनी सिंह, मेजर आशीष चतुर्वेदी, शैलेन्द्र सिंह, प्रतिमा त्रिपाठी, शिखा सूरी, रूचि खान, पूनम गौतम, नलिनी पंथ, हर्षित सिंह, मंजू श्रीवास्तव, विद्याभूषण तथा जैन उपस्थित रहे. और कार्यक्रम के सहयोगी दिवाकर अवस्थी, अभिषेक रमन, सुमन यादव, तथा किरण श्रीवास्तव रहे . आयोजित प्रोग्राम में सेकंड रनर अप बिंदिया गोस्वामी , फर्स्ट रनर अप कविता जैन रही फव कुवीन विनर स्वाति अहलो वालिया और काफल प्रिंसेस विनर मधु माहि सिंह रही .