इटौंजा थाना अंतर्गत चतुराबाद मे डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित

रिपोर्ट : संवादसूत्र (मुस्तक़ीम मलिक)

इटौंजा :- सीतापुर के इटौंजा इलाके में एक बार फिर अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है । इटौंजा थाना क्षेत्र के चतुरा बाग गांव में बीती रात्रि कुछ अराजक तत्वों ने डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ तोड़ । आज मंगलवार सुबह जब लोगों प्रतिमा खंडित देखी तो आक्रोशित लोगों का हजूम उमड़ने लगा । ग्रामीण सरकार और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की, प्रधान की तरफ से अज्ञात के खिलाफ दी गई तहरीर पुलिस जांच में जुटी, इस घटना से पहले भी तीन बार भीमराव अंबेडकर प्रतिमा को तोड़ा जा चुका है | संप्रदायिक मोहल्ला बिगड़ता देख तहसील बीकेटी एसडीएम और एसपी ग्रामीण के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रहे | मामला इटौंजा थाना क्षेत्र के चतुराबाद का है |

 

 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया । इसके बावजूद भी लोगों का आक्रोश बढ़ता गया । आक्रोशित लोगों के तेवर देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी । मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके की नजाकत को देखते हुए आनन-फानन में प्रतिमा की मरमम्त करवाने जुट गए हैं । इसके बाद किसी तरह लोगों के गुस्से पर काबू पाया गया । स्थानीय पुलिस का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है । अज्ञात व्यक्तियों की तलाश जारी है |