रिपोर्ट – सैय्यद मो .शकील
रीडर टाइम्स

लखनऊ । एक तरफ जहाँ योगीं सरकार शिक्षा को लेकर कडा रुख अपनाये हुए है वही दूसरी तरफ इस स्कूल की तस्वीरे श़ासन के आदेश की धज्जिया उड़I रहा है।
जानकी पुरम सब्जी मंडी स्थित ताराकृष्ण मेमोरियल पब्लिक स्कूल ।

इस स्कूल में करीब 300 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

स्कूल की चहारदिवारी एवं कमरे बहुत ही जर्जर हालत में है। कब कौन सी अप्रिय घटना घट जाये पता नही ।
