यातायात की जागरूकता के लिए, उठाये समाजसेवकों ने कदम

readertimes.com

रीपोर्ट : संवाददाता( मो0 सैफ)

लखनऊ :- “यातायात जागरूकता माह( नवम्बर )”के अन्तर्गत आज मंगलवार, 20 नवम्बर 2018 को अपरान्ह 11 बजे लोहिया चौराहा, गोमतीनगर चौराहे पर आयोजित किया गया। अभियान मे पूर्व की ही भाति नियमो का पालन करने वालो को गुलाब दिया गया, तथा जो पालन नही करते मिले, उनको संकल्प कराया गया कि भविष्य मे वह हेलमेट के बिना दो पहिया वाहन नही चलायेंगे।

readertimes.com

अभियान मे लखनऊ यातायात विभाग के T.I. खान ,समाज सेवी आशीष श्रीवास्तव ,सिविल डिफेंस गोमतीनगर से भाई रुप कुमार शर्मा जी, भाई नफीस जी, इंस्पायर इंडिया से डा० विक्रांत व अंकित,ग्राम्य सेवा संस्थान से अभिनव निगम, भव पाण्डे के साथ बड़ी संख्या मे स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। उपस्थित सभी लोगों का आभार।