बुलंदशहर की प्रीती सिंह अब बॉलीवुड में बिखेरेंगी अपना जलवा
Nov 23, 2018
रिपोर्ट :संवाददाता (आशुतोष कुमार)
नई दिल्ली :- थियेटर की दुनिया से अपने अभिनय कला का सफर शुरू करने वाली बुलंदशहर की प्रीति सिंह आज उस मुकाम पर पहुंचने में सफल हुई हैं जिसके लिए वर्षों तक प्रयत्न, दिन रात मेहनत करना पड़ता है।
मुंबई माया नगरी में आए दिन सैकड़ो युवा अपने सपनों को साकार करने के लिए आते हैं लेकिन धैर्य की कमी की वजह से वह अपने सपनों को बीच राह में छोड़कर संघर्ष के मैदान से भाग जाते हैं।
लेकिन प्रीति सिंह दिल्ली से ही अपने कैरियर को ऊंची उड़ान दे रही हैं, प्रीति धैर्य साहस और कुछ कर दिखाने की जुनून के बल पर फिल्मी गलियारों में हलचल मचा रही है, प्रीति सिंह उत्तर प्रदेश के बुलंशहर की रहने वाली है लेकिन गाजियाबाद से ही अपनी शिक्षा दीक्षा लेने के बाद, राजस्थान के मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कई वर्षों तक पढ़ाने के बाद, अपने सपना को साकार करने के लिए दिल्ली आ गई और अस्मिता थियेटर ग्रुप के संचालक एक्टिंग गुरु अरविंद गौर से अभिनय कला की गुर सीखने के साथ फिल्मी सफर की शुरुआत की, अपनी मेहनत और लगन से आज फिल्मी गलियारों में अपनी पहचान बना रही हैं |
प्रीति सिंह थिएटर के साथ मॉडलिंग भी करती हैं और अनेकों डिजिटल एड भी कर चुकी है, जैसे एसबीआई एड, देश के सबसे बड़ी राजनीति पार्टी, बीजेपी के स्वच्छ भारत अभियान एड, मुद्रा योजना एड भी कर चुकी है।
कॉरपोरेट फिल्म, एसबीआई डिस्टल एड के साथ- साथ प्रिंट एड और दर्जनों पंजाबी वीडियो एल्बम भी कर चुकी हैं अभी हाल ही में रिलीज होने वाली पंजाबी वीडियो सॉन्ग हूर है | जिसका इसी माह दिसंबर में रिलीज होना है | प्रीति सिंह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व एक्टिंग गुरु श्री अरविंद गौर को देती हैं जिनकी वजह से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं |
प्रीति सिंह अभी हाल ही में बड़े बैनर की हिंदी फिल्में में देव्यू करने जा रही हैं उनके साथ सपोर्टिंग कैरेक्टर में कई बड़े स्टार होंगे। और कई केंद्रीय मंत्री व सांसद अहम भूमिका में नजर आएंगे इस फिल्म का निर्देशन मयंक मधुर कर रहे हैं जो अगले माह से फ्लोर पर आने वाली है।