उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ न करे बीजेपी

readertimes.com

अयोध्‍या :- राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीति में तेजी आयी है | 24 नवंबर को शिवसेना और 25 नवंबर को विहिप ने धर्मसभा का आयोजन किया | शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में कहा था कि भगवान राम सिर्फ बीजेपी के नहीं हैं | उद्धव ठाकरे के इस बयान पर अब उन्हें बीजेपी की केंद्रीय मंत्री उमा भारती का साथ मिल गया है | उमा भारती ने कहा कि उद्धव ठाकरे के इस कोशिश के लिए हम उनकी सराहना करते हैं | राम मंदिर पर सिर्फ बीजेपी का पेटेंट नहीं है | इस दौरान उन्होंने राम मंदिर बनवाने के लिए आजम खान और ओवैसी से भी मदद का आह्वान किया |

 

 

उमा भारती ने कहा, ‘हां, मैं उद्धव ठाकरे के प्रयास के लिए उनकी सराहना करती हूं। बीजेपी का राम मंदिर के मुद्दे पर पेटेंट नहीं है। भगवान राम सभी के हैं। मैं एसपी, बीएसपी, अकाली दल, ओवैसी और आजम खान से अपील करती हूं कि वे राम मंदिर के निर्माण में मदद के लिए आगे आएं।’ बता दें कि शनिवार को अयोध्‍या पहुंचे उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

उद्धव ठाकरे

 

ठाकरे ने मंदिर पर अपनी प्रतिबद्धता को साफ करते हुए केंद्र से कहा कि चाहे कानून बनाए या अध्यादेश लाए लेकिन अयोध्या में मंदिर जल्द बनना चाहिए। शिवसेना चीफ ने रविवार को आरोप लगाया कि पार्टियां चुनाव के समय राम-राम करती हैं और फिर बाद में आराम से बैठ जाती हैं। उद्धव ने कहा, ‘मंदिर नहीं बना सकते तो हमसे कहो कि नहीं हो पाएगा। चुनाव के समय मंदिर का मुद्दा नहीं उठाओ।’

 

 

उन्‍होंने कहा, ‘अब हिंदू ताकतवर हो गया है, हिंदू मार नहीं खाएगा। यह सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो कौन बनाएगा? अगर मामला अदालत के पास ही जाना है तो चुनाव प्रचार के समय उसे इस्तेमाल न करें। बता दो कि भाइयो और बहनों हमें माफ करो, ये भी हमारा एक चुनावी जुमला था। जिन संतों ने मुझे आशीर्वाद दिया, मैंने उन्हें बताया कि जो काम हम शुरू करने वाले थे, वह उनके आशीर्वाद के बिना नहीं हो सकता। मंदिर कब बनेगा? उस तारीख का ऐलान होना चाहिए।’

 

 

ठाकरे ने कहा, ‘हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। चुनाव के समय सब लोग राम-राम करते हैं, चुनाव के बाद आराम करते हैं।’ इससे पहले यूपी के डेप्‍युटी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने उद्धव ठाकरे के अयोध्‍या आने पर तंज किया था। केशव ने कहा था कि मंदिर आंदोलन में शिवसेना की कोई भूमिका नहीं थी।

 

 

मौर्य ने कहा कि अगर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन राम मंदिर निर्माण के लिहाज से वह जो कुछ भी कर रहे हैं, अगर बाला साहेब ठाकरे जिंदा होते तो वह उद्धव को ऐसा करने से अवश्य रोकते। मौर्य ने कहा कि मंदिर आंदोलन में शिवसेना की पूर्व में भी कोई भूमिका नहीं थी और वर्तमान में (धर्म सभा में) भी नहीं है। हालांकि विश्व हिन्दू परिषद को बाला साहेब ठाकरे का हमेशा समर्थन प्राप्त रहा। मौर्य ने कहा कि भगवान राम के भक्तों को बलिदान के बारे में जानकारी है।

readertimes.com

 

उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलावाड़ न करे, बस यही बात कहने मैं यहां आया हूं, सीएम योगी को भी निशाने पर लेते हुए उद्धव ने कहा कि मैंने सीएम योगी को कई बार यह कहते सुना था कि मंदिर था, है और रहेगा | ये तो हमारी धारणा है, हमारी भावना है | लेकिन दुख इस बात है कि वो दिख नहीं रहा | उन्होंने यूपी सरकार से सवाल किया कि आखिर वह मंदिर दिखेगा कब?

 

 

अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे ने संतों द्वारा किए गए स्वागत के लिए उनका शुक्रिया अदा किया | उन्होंने कहा कि यहां आने के पीछे उनका कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं था | शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि मैं यहां सिर्फ उन भावनाओं को जाहिर करने आया था, जो राम मंदिर को लेकर देश और दुनिया भर के हिंदुओं के अंदर है | उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि मंदिर नहीं बना सकते तो हमसे कहो कि नहीं हो पाएगा। चुनाव के समय मंदिर का मुद्दा नहीं उठाओ |