पटना :- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में इन दिनों बहुत उथल-पुथल चल रही है | घर के सबसे बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने हाल ही में विवाह के बंधन में बंधे थे | उनकी शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या राय से हुई थी | लेकिन मामला ऐसा बिगड़ा की बात तलाक तक पहुंच गयी | तेजप्रताप यादव ने फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दायर की थी, जिस पर आज पहली सुनवाई है |
तेजप्रताप यादव ने 2 नवंबर को पटना के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की थी | आज (29 नवंबर) को मामले में पहली सुनवाई है | कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनवाई के दौरान तेजप्रताप भी कोर्ट में मौजूद रहेंगे |
सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने प्रधान न्यायाधीश से जल्द सुनवाई की मांग की लेकिन कोर्ट ने 2 बजे का वक्त तय किया. तेज प्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा समेत दो अन्य वकीलों ने भी उनके तलाक की अर्जी पर साइन किया |
तलाक की अर्जी दायर करने के बाद तेजप्रताप यादव लगातार बिहार से बाहर हैं | कुछ दिन बनारस में बिताया और फिर वे 6 नवंबर को वृंदावन पहुंचे थे। यहां उन्होंने 22 दिन गुजारे। इस दौरान वह पूरी तरह भक्तिभाव में डूबे नजर आए। कभी वृंदावन के मंदिर में दर्शन करते दिखे, तो कभी राधारानी की शरण में बरसाना पहुंचे। चौरासी कोस की यात्रा में आने वाले मंदिरों में भी तेजप्रताप ने दर्शन किए। इस दौरान वह अपने कुछ साथियों के अलावा किसी से नहीं मिले।
उन्होंने कहा था कि जबतक परिवार के लोग उनकी बात नहीं मान लेते और उनके इस फैसले का समर्थन नहीं करते, तबतक वह घर नहीं लौटेंगे | सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक, वकील के जरिए एश्वर्या राय का परिवार कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है | फिलहाल इस पूरे मामले पर दोनों ही पक्ष से कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है |
…टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गाॅठ परि जाये ।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 22, 2018