पीएनबी की शाखा कछौना के बैंक मैनेजर पर दलाल के साथ मिलकर लोन के नाम पर ठगी करने का लगा आरोप

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स

PNB BANK
हरदोई :  जिले के थाना बघौली क्षेत्र के सतरी निवासी आदर्श सिंह पुत्र मुकेश सिंह ने आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर मुद्रा लोन के नाम पर बैंक मैनेजर द्वारा धोखा धड़ी किए जाने की बात कही। आदर्श सिंह के अनुसार जब उसने  प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे मुद्रा लोन लेने के लिए पीएनबी की शाखा कछौना के बैंक मैनेजर से संपर्क किया तो बैंक मैनेजर विमल चंद तिवारी ने प्रार्थी को रमाकांत शुक्ला से समपर्क करने को कहा जो बैंक में दलाल है |

 

रमाकांत शुक्ला ने फाइल तैयार करने की बात कहकर जहां भी बताया उसने हस्ताक्षर बना दिए। इस बीच दलाल ने 50 हजार की एफडी  के लिए भी कहा कि इसको करना जरूरी है । नहीं तो लोन नहीं मिलेगा | प्राथी इसके लिए भी तैयार हो गया । जिस पर दलाल ने आदर्श सिंह को अपने घर पर बुलाकर केवल 70 हजार रुपए दिए|

 

जिसके बाद उक्त  दलाल आदर्श सिंह पर पुनः फाइल  पर हस्ताक्षर के लिए दवाब बनाने लगा ।  प्रार्थी ने जब फाइल पर हस्ताक्षर बनाए तो देखा कि फाइल पर  2 लाख 40 हजार का  लोन स्वीकृत किया गया है। जब ये बात उसने बैंक मेनेजर से कही तो बैंक मैनेजर लाल पीले होकर धमकी देने लगे  कि यदि तुमने हस्ताक्षर नहीं बनाए तो चेक नहीं बन पाएगी और प्रार्थी का मुद्रा लोन पास नहीं हो पाएगा। अब प्रार्थी को डर लग रहा हैं की शेष 1लाख 20 हजार हड़प कर लेना चाहते हैं। इसीलिए आदर्श सिंह ने आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई  करने की बातें कही।