Home Breaking News बुलंदशहर में गोहत्या के शक में हुई हिंसा, गुस्साई भीड़ ने इंस्पेक्टर को उतरा मौत के घाट
बुलंदशहर में गोहत्या के शक में हुई हिंसा, गुस्साई भीड़ ने इंस्पेक्टर को उतरा मौत के घाट
Dec 04, 2018
बुलंदशहर :– उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना तहसील के महाव गांव में सोमवार को गोहत्या के शक में हुए दंगों में गुस्साई भीड़ ने स्याना थाने के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी, इस दौरान गुस्साई भीड़ ने थाने में भी जमकर तोड़-फोड़ की और थाने में मौजूद गाड़ियों और अन्य वस्तुओं को आग के हवाले कर दिया |
इस मामले में पुलिस ने गोकशी और हिंसा की दो FIR दर्ज की है | जिसमें 27 लोगों को नामजद किया गया और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है | पुलिस ने आईपीसी की धारा 147,148,149,307,302,333,353,427,436,394 और 7-क्रिमिनल अमेंडमेंट लॉ के तहत मामला दर्ज किया है | वहीं इस पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है |
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को हुई हिंसा की पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है | पुलिस ने अब इस मामले में छापेमारी शुरू कर दी है, रातभर पुलिस ने महाव और चिंगरावठी गांव में छापेमारी की, जिसमे पुलिस ने स्याना क्षेत्र से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनसे पूछताछ की जा रही है | जबकि 4 लोगों की हिरासत में लिया गया है, पुलिस चश्मदीदों और सामने आई वीडियो-तस्वीरों के आधार पर छापेमारी कर रही है | महाव और चिंगरावठी, दोनों ही गांव घटनास्थल के नजदीक के गांव हैं | कहा जा रहा है कि जो 400-500 लोगों की भीड़ आई थी वह इसी गांवों से आई थी |
अभी तक इस मामले में 75 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, 25 लोगों को नामजद किया गया है | पुलिस की कुल 6 टीमों ने 22 ठिकानों पर छापेमारी की है |
मृतक पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह का पोस्टमार्टम हो गया है औऱ शव को परिवार के लोगों को सौप दिया गया है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत गोली लगने से हुई है | मंगलवार सुबह में बुलंदशहर पुलिस लाइन में सुबोध को श्रद्धांजलि दी जाएगी | उनका अंतिम संस्कार एटा स्थित उनके पैतृक निवास पर किया जाएगा |
बुलंदशहर की हिंसा पर यूपी पूलिस एडीजी ने कहा है कि एक खेत में गोवंश का मांस मिला था जिसके बाद गांववाले उत्तेजित हो गए | गोमांस मिलने के बाद गांववालों ने प्रदर्शन किया और दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक इलाके में जमकर हंगामा किया गया | इस हंगामे में प्रदर्शनकारियों की तरफ से पथराव किया गया और गोलियां चलाई गईं, बुलंदशहर के डीएम ने जानकारी दी है कि पोस्टमार्टम के दौरान यह पता चला है कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली लगी है | उनकी बाईं आंख के पास गोली लगी, गोली उनके सर में धंस गई थी जिसके चलते उनकी मौत हो गई | उनके सिर में लगी चोट गंभीर थी और इसके चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका |
एडीजी ने बताया कि गोवंश की हत्या की खबर मिलने के बाद महाऊ, नयाबांस और चिंगरावटी गांव के 400 के करीब लोग इकट्ठे हो गए और इन लोगों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की, एडीजी इंटेलीजेंस को मौके पर भेजा गया है वो 48 घंटे में अपनी गोपनीय रिपोर्ट सौंपेंगे |
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी और एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया | पथराव, फायरिंग और आगजनी में कई पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं | बुलंदशहर की घटना में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई है | इसके अलावा पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक ग्रामीण सुमित को गोली लगी जिसकी अस्पताल में मौत हो गई |
इसी दौरान शहीद के बेटे उठाये सवाल :
शहीद के बेटे अभिषेक ने कहा ‘आज मेरे पिता शहीद हुए, कल किसके पिता की बारी?’ धर्म के आधार पर समाज में फैलाई जा रही हिंसा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता मुझे एक अच्छा नागरिक बनाना चाहते थे जो धर्म के नाम पर समाज में हिंसा को नहीं भड़काएगा। आज मेरे पिता हिंदू-मुस्लिम विवाद में शहीद हो गए, कल किसके पिता अपनी जान की कुर्बानी देंगे ?’