रेल समपारो तथा रेल पटरी को पार करते समय सावधानी

 रिपोर्ट : वीरेन्द्र कुमार , रीडर टाइम्स

शुक्लागंज : रेलवे  समपारो पर दुर्घटना से बचाव हेतु उत्तर रेलवे संरक्षा संगठन लखनऊ मंडल द्वारा ग्राम देवारा खुर्द प्रधान जी के सहयोग से  संपन्न किया गया . कार्यक्रम में रेलवे समपारो पर पार करते  समय बरती जानी वाली सावधानिया के बारे में  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया .

IMG-20181205-WA0014

नाटक सावधान रहो मे , दल नेता अनूप कुमार सिंह के साथी कलाकार परस राम गुप्ता , आजाद मिश्रा , संजय तिवारी , संजीव सोनी , उमेश तिवारी, मला दत्त तथा गायत्री कश्यप ने भाग लिया .

IMG-20181205-WA0015

कार्यक्रम अनिल कुमार श्रीवास्तव एस आई संरक्षण संगठन,उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के दिशा प्रधान राजेन्द्र कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ.