सवायजपुर में कंबल वितरण का आयोजन किया गया

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स

SDM

 

 सवायजपुर / हरदोई : सवायजपुर क्षेत्र के औहदपुर गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया . जिसमें औहदपुर गांव और गांव के आस-पास के लोगों को कंबल वितरण किया गया .

SDM..PUBLIC

जिसमें एसडीएम सवायजपुर SHO लोनार, राज प्रकाश सिंह, विवेक मिश्रा आदि मुख्य अतिथि रहे. आस-पास क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में देखने को मिले जिनके चेहरे कम्बल पाकर खिले हुए दिखाई दिए . एसडीएम सवायजपुर ने कहा गांव की कच्ची सड़क है। मैं हर तरीके से आप सभी गांववासियों की हर संभव मदद करता रहूँगा .