प्रियंका चोपड़ा और निक की शादी को अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है . न्यूयॉर्क मैगजीन की वेबसाइट ‘ द कट ‘ पर एक विवादास्पद आर्टिकल छपा जिसमे प्रियंका और निक की शादी पर सवाल उठाये गए है . इस आर्टिकल को मारिया स्मिथ नाम की पत्रकार ने लिखा है . इस आर्टिकल में प्रियंका को ‘ आधुनिक जमाने की धोखेबाज’ महिला बताया गया है . इस लेख में दावा किया गया है कि निक जोनस अपनी इच्छा के विरुद्ध इस चालबाजी से भरे संबंध को निभा रहे हैं .’ इस आर्टिकल के बाद प्रियंका के ससुरालवालो ने और बॉलीवुड के सितारों ने बहुत आलोचना की . इन आलोचनाओं को झेलने के बाद आर्टिकल डिलीट कर दिया और नया आर्टिकल लिखा गया ये भी अजीब ही था , जिसकी हेडिंग थी- ‘ प्रियंका और निक का प्यार सच्चा या झूठा ? ‘ लेख के अनुसार प्रियंका और निक सेलेब्रिटीज के उन तौर-तरीकों को अपना रहे हैं जिनमें वे पैसों के लिए शादी और बच्चों की तस्वीरें मैगजीन को बेचते हैं .’ पर प्रियंका ने इस आर्टिकल का मुँह तोड़ जवाब दिया है . टाइम्स नाऊ से बात करते हुए कहा प्रियंका ने कहा कि, ” मैं ऐसी चीज पर बात भी नहीं करना चाहती. ये मेरे लेवल का मुद्दा ही नहीं है. मैं इस समय अपनी जिंदगी के सबसे खुशनुमा पल को जी रही हूं. ऐसी चीजें मुझे और निक को प्रभावित नहीं कर सकती हैं .’
https://www.instagram.com/p/BrB6CFzlK1r/?utm_source=ig_web_copy_link
इस आर्टिकल पर बॉलीवुड के सितारे भी अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिये जाहिर कर रहे है . स्वरा ने ट्विटर पर लिखा – ‘ दुनिया में इस समय चल रही स्थिति से निराश हूं ? ऐसा ही कुछ ‘ द कट ‘ नाम की मैगजीन ने छापा है जो बिल्कुल बेबुनियाद है.’
सोना महापात्रा ने ट्विटर पर लिखा – ‘ यह बहुत ही बुरा है . इस तरह से प्रियंका चोपड़ा पर सवाल उठाना बिल्कुल सही नहीं है . वह बहुत ही मेहनती और प्रतिष्ठित शख्सियत हैं. ‘
सोनम कपूर ने ट्विटर पर लिखा – ‘ ऐसा आर्टिकल एक महिला ने लिखा है . इस आर्टिकल में प्रियंका चोपड़ा पर रंगभेद टिप्पणी की गई है . सबसे ज्यादा दुख तो इस बात का है आर्टिकल लिखने वाली एक महिला है . यह आर्टिकल रंगभेद, ईर्ष्या और कड़वाहट से भरपूर है .
For a publication that “shows women’s what they are made of” @TheCut has a lot to answer for . The article on @priyankachopra was sexist , racist and disgusting. Also it’s written by a woman which is so sad. It reeks of envy and bitterness. @mRiah shame on you! https://t.co/bmbbX7LrAT
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) December 5, 2018
https://www.instagram.com/p/BrCBSKPA6nt/?utm_source=ig_web_copy_link
प्रियंका के जेठ-जेठानी जोए और सोफी ने भी इस लेख की आलोचना की है . सोफी ने ट्वीट कर इस लेख को बेहद गलत बताया . वहीं जोए ने कहा, ‘ ये बहुत अपमानजनक है. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए . प्रियंका और निक एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. शुक्रिया…’
This is disgusting. @TheCut should be ashamed to have someone write such evil words. What Nick & Pri have is Beautiful Love. Thank u, Next. https://t.co/G3hvXmhm9O
— J O E J O N A S (@joejonas) December 5, 2018
इस आर्टिकल पर विवाद बढ़ता देख मैगजीन के एडिटर ने अपने नोट में लिखा, ‘ यह आर्टिकल हमारे स्टैंडर्ड से मैच नहीं करता इसलिए मैं यह आर्टिकल वापस लेता हूं और माफी मांगता हूं . ‘
An earlier story about Priyanka Chopra and Nick Jonas did not meet our standards. We've removed it and apologize https://t.co/DkcOatMV2z
— The Cut (@TheCut) December 5, 2018