रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स

हरदोई : मित्र पुलिस की धारणा को मजबूत करने के लिए हरदोई के बेह्तागोकुल थाने में आज शुक्रवार को एक अनोखी पहल की। वो भी एक स्कूली छात्रा शालिनी बाजपेई को चार घंटे का थानेदार बनाकर। ग्रामोदय इंटर कॉलेज खेरिया , बेहटा गोकुल , हरदोई के विद्यार्थियों को थाना बेहटा गोकुल पुलिस ने बुलाकर कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में समझाया ।