गरीबों को मिली नई सौगात, IIM रोड पर खुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र

रिपोर्ट : मुस्तकीम मलिक , रीडर टाइम्स

लखनऊ : गरीबों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संत रविदास नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूडा कॉलोनी आई.आई.एम रोड लखनऊ का आज लोकार्पण किया गया .

यह चिकित्सालय आसपास की लगभग 60,000 की जनसंख्या को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा. जिसका नवीनीकरण एवं नव निर्माण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया गया है . इस चिकित्सालय में एक पूर्णकालिक चिकित्सा अधिकारी, एक स्टाफ, नर्स , एक लैब टेक्नीशियन ,4 ए एन एम, वार्ड बॉय 1 वार्ड आया और सफाई कर्मचारी, चौकीदार की तैनाती की गई है .

 

इस चिकित्सालय में ओपीडी सेवाएं, गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच की सुविधा आधारभूत जांच सेवाएं , रेफरल सेवाएं आईडीएसपी का संग्रह उपलब्ध रहेंगी . इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध होगी . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा माह में एक बार मलिन बस्ती में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा , सामाजिक जागरूकता और समुदाय स्तर की गतिविधियां भी संचालित होंगी .