SBI ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, 31 दिसंबर तक ब्लॉक हो जायेगा आपका डेबिट कार्ड

sbi_story_647_032117125938

नई दिल्ली :- यह खबर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है | SBI ने एक बार फिर कस्टमर्स से को 31 दिसंबर की डेडलाइन याद दिलाई है | यह डेडलाइन मैग्नेटिक स्ट्राइप डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप डेबिट कार्ड से बदलने के लिए है | एसबीआई ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए यह कदम उठा रहा है | बैंक ने अपना पुराना डेबिट कार्ड बंद करने का ऐलान किया है |

 

 

अभी बैंक के तमाम ग्राहकों पर मैग्नेटिक डेबिट कार्ड है, अब बैंक की तरफ से बदले में नए चिप वाले ईएमवी कार्ड दिए जा रहे हैं | बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को 31 दिसंबर तक कार्ड बदलने की डेडलाइन दी है | अगर आपके पास भी पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड है तो इसे तुरंत बदल लीजिए | 31 दिसंबर के बाद पुराना एटीएम कार्ड मशीनें स्वीकार नहीं करेंगी | अपना मैग्नेटिक स्ट्राइप डेबिट कार्ड 31 दिसंबर से पहले EMV चिप डेबिट कार्ड से बदलवा लें, बैंक ऐसा फ्री आॅफ कॉस्ट कर रहा है |

 

 

देश में इस वक्‍त मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप और EMV चिप वाले यानी दो तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड चलन में हैं | मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड पुरानी टेक्‍नोलॉजी है, और इस तरह के कार्ड बनना बंद हो चुके हैं | इसकी वजह इनका कम सिक्‍यो‍र होना है, इसीलिए EMV चिप कार्ड को ईजाद किया गया, अब सभी नए कार्ड चिप वाले ही होते हैं |

 

 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 2016 में ही सभी बैंकों को आदेश दे दिया था कि ग्राहकों के साधारण मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड्स को चिप वाले कार्ड से रिप्‍लेस किया जाए. कस्‍टमर के ATM-डेबिट व क्रेडिट कार्ड की डिटेल्‍स सिक्‍योर रहें, इसके लिए RBI ने यह कदम उठाया है |

 

 

अब इस काम को पूरा करने के लिए RBI ने 31 दिसंबर 2018 को डेडलाइन घोषित कर दिया है, यानी हर हाल में इस तारीख तक ग्राहकों के मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड EMV चिप कार्ड से रिप्‍लेस हो जाने चाहिए | इसी के चलते बैंक अब चिप वाले ATM या डेबिट कार्ड ही जारी कर रहे हैं और ग्राहकों को जल्‍द से जल्‍द चिप वाले कार्ड से पुराने कार्ड रिप्‍लेस करने की अपील भी कर रहे हैं |

 

 

SBI का कहना है
SBI की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बैंक के पुराने मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप डेबिट कार्ड फरवरी 2017 के बाद से ब्‍लॉक्‍ड स्‍टेट में हैं | इन्‍हें रिप्‍लेस करने की आखिरी दिसंबर 2018 है, इस तारीख के बाद मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड्स से ट्रांजेक्‍शन नहीं हो सकेगा | ग्राहकों को पुराने कार्ड के बदले में नए चिप वाले कार्ड बैंक फ्री ऑफ कॉस्‍ट जारी करेगा | इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग या होम ब्रांच में जाकर अप्‍लाई किया जा सकता है |