Home Featured यूपी में 19 आईएएस व 13 पीसीएस अफसरों के तबादले
यूपी में 19 आईएएस व 13 पीसीएस अफसरों के तबादले
Dec 19, 2018
रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय , रीडर टाइम्स
लखनऊ। यूपी में रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 19 आईएएस व 13 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। आईएएस अफसर प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव जो कि यूपी डेस्को के प्रबंध निदेशक पद पर थे। उन्हें गृह विभाग के विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है। डॉ.काजल को निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय, सुनील कुमार वर्मा को नियंत्रक विधिक माप विज्ञान, श्रुति सिंह एमडी मेडिकल सप्लाई, राजेंद्र पाण्डेय को विशेष सचिव गृह, राज कमल यादव को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन, कृष्ण कुमार को एडीईओ ग्रेटर नोएडा, सी.इंदु मति को अपर आयुक्त गन्ना, फिरोजाबाद के डीएम को अतिरिक्त प्रभार, नेहा शर्मा को ऩगर आयुक्त फिरोजाबाद , केदारनाथ सिंह को विशेष सचिव पर्यटन , अनिल मिश्रा को निदेशक राज्य पोषण मिशन, श्रीशचंद्र वर्मा को एसीईओ यूपीडा ,अलीगढ़ डीएम को वीसी का भी चार्ज सौंपा गया है। सीबी सिंह वीसी अलीगढ़ बनाए गए हैं।
भावना श्रीवास्तव को एमडी लघु उद्योग निगम, शमीम अहमद खान को अपर आयुक्त अलीगढ़, फैजल आफताब को अपर श्रमायुक्त उ.प्र, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, राम मनोहर मिश्रा को विशेष सचिव लघु उद्योग , अवनीश शर्मा को विशेष सचिव श्रम बनाया गया है। धीरेंद्र सिंह को सीडीओ प्रतापगढ़, देवीशरण उपाध्याय को सीडीओ आजमगढ़, अनूप श्रीवास्तव को सीडीओ अम्बेडकरनगर, रमेशचंद्र को सीडीओ बदायूं,महेंद्र मिश्रा को सीडीओ सोनभद्र, सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा को कृष्णजन्मभूमि का चार्ज, मनोज सिंह को प्रभारी मजिस्ट्रेट मंदिर परिसर, हीरालाल यादव को अपर आयुक्त बरेली मंडल, आरपी सिंह को जेएमडी कोआपरेटिव चीनी मिल, मनोज कुमार को सचिव अधिनस्थ सेवा आयोग, रवींद्र पाल सिंह को एमडी यूपीएग्रो, लालजी मिश्रा को अपर नगर आयुक्त प्रयागराज, कमलेश सिंह को अपर आयुक्त देवीपाटन, विजय नारायण पाण्डे को सीजेएम यूपीएसआरटीसी बनाया गया है।