रिपोर्ट :- गोपाल दिवेदी , हरदोई
कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता तथा जिलाध्यक्ष बीच हुई तीखी नोक झोंक
हरदोई राफेल मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लगातार विवादित बयानों को लेकर आज सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता हरदोई कलेक्ट्रेट में राहुल गांधी के खिलाफ ज्ञापन देने के लिए इकट्ठे हुए |
कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जब भाजपाईयों ने ज्ञापन देने के लिए जिलाधाकारी को सूचना भिजवाई तो कार्यालय द्वारा कहा गया कि कोई भी 5 लोग चैंबर मे पहुँच कर ज्ञापन दें दें | पार्टी के कुछ कार्यकर्ता इस जिद पर अड् गए कि जिलाधिकारी को मौके पर बुलवा कर ज्ञापन लेने के लिए दवाब बनाया जाये.
भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने पहले तो मना किया लेकिन कार्यकर्ताओं की जिद पर जिलाध्यक्ष वहीं सारे कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी के प्रति आक्रोश दिखाते हुए धरने पर बैठ गए | काफी देर भारत माता की जय व जय श्री राम के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ़ नारेबाजी चलती रही। इसी बीच खबर आई कि सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञापन लेने पहुंच रहे हैं, तो जिला कोषाध्यक्ष डॉ अनुज गुप्ता ने विरोध कर के माहौल को गर्म कर दिया, और आनन-फानन में अपने कपड़े उतार फेंके और नारेबाजी करने लगे|
कोषध्यक्ष के इस अमर्यादित व्यवहार से भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ खिन्न दिखे तथा कहा कि उनका मकसद ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति तक अपनी बात पहुंचाने का है यह महत्वपूर्ण नहीं कि ज्ञापन किस अधिकारी ने लिया या किस अधिकारी को लेना चाहिए | कोषध्यक्ष अपनी जिद पर अड़े रहे फलस्वरूप कोषाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष की आपस में काफी नोकझोंक हुई | भाजपाइयों की इस गहमा-गहमी के बीच ही सिटी मजिस्ट्रेट धरना स्थल पहुंचे और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र से लेकर सारे मामले का पटाक्षेप किया .