फरार चल रहे 22 मधुमक्खी डिब्बों के साथ चोरो को चेकिंग के दौरान कासिमपुर के थाना अध्यक्ष ने धर दबोचा

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स

IMG-20181223-WA0017

हरदोई : कासिमपुर थाना क्षेत्र के असही आजमपुर के इस्लामुद्दीन पुत्र समसुद्दीन के मधुमक्खियों के 50 डिब्बे चोरी हो गए थे . जिसकी शिकायत 18/12 /2014 को थाना कासिमपुर में तहरीर देकर अज्ञात लोगों पर मुकदमा धारा संख्या 3/62 धारा 379 में  पंजीकृत कर लिया गया था . बताते चलें कि  पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस अपर अधीक्षक पूर्वी के कुशल नेतृत्व व क्षेत्रीय अधिकारी संडीला के वांछित चल रहे  व्यक्ति की  तलाश के लिए चेकिंग के दौरान थाना अध्यक्ष अमित भदोरिया एसआई नसीर खां व हेड कांस्टेबल अमरजीत सिंह , बृजेश सिंह , अशोक सिंह के साथ सूचना मिली की गौसापुल पर पिकप डाला यूपी 30 T 9856 को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर द्वारा गाड़ी भगाने का प्रयास किया गया .

 

पुलिस की कोशिशों द्वारा वाहन पिकप डाला को रोका गया तो डाले में मधुमक्खी के 22 डिब्बे बरामद हुए और पुलिस ने डाले में सवार व्यक्ति को धर दबोचा . विनोद पुत्र छोटेलाल पहेलियां ग्राम घुइयान बाग बेनीगंज रोड कस्बा संडीला व फारुख पुत्र फैजुल्ला ग्राम रसूलपुर आंट गिरफ्तार कर लिया गया है व एक व्यक्ति साहिल पुत्र इत्याजुलहक ग्राम रसूलपुर व्यक्ति मौके से भाग निकला और थाना अध्यक्ष ने भागने वाले व्यक्ति की तलाश जारी रखने के आदेश दिए .