लखनऊ : आग लगने से आसपास का इलाका खाली किया गया . समाचार लिखे जाने तक साढ़े तीन घंटे से लगी आग पर दमकल विभाग नही पा पाया काबू . भीषण आग लगने से इलाके में दहशत . दमकल की कई गाड़िया और स्थनीय पुलिस आग को बुझाने में जुटी . बाजारखाला थाना क्षेत्र के बुलाकी अड्डे की घटना . आग में जलकर सारा सामान हुआ खाक . आग लगने का कारण अभी स्पष्ठ नहीं . दमकल की कई गाड़िया और स्थनीय पुलिस आग को बुझाने में जुटी .