प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन की धज्जियाँ उड़ाता ग्राम पंचायत बोझवा व भैंसरी

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स

IMG-20190104-WA0119

कच्चे मकान व तिरपाल डालकर रहने को मजबूर ग्रामीण 

टड़ियावां/ हरदोई :  सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। जहाँ स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत एवं प्रदेश सरकार व जिला अधिकारी भी स्वच्छता के प्रति संकल्प लिए हुए है। साफ-सफाई को लेकर भारी भरकम धनराशि आवंटित की जा रही है। घर-घर शौचालय उपलब्ध करवाने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है । इसके बावजूद जिम्मेदारों की शिथिलता एवं मनमानी के चलते सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रही है। जिसकी हकीकत हरदोई जिले के विकास खंड टड़ियावां के ग्राम पंचायत भैंसरी व बोझवा बयां कर रहे।

IMG-20190104-WA0118

विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोझवा व भैंसरी के नयागांव में गिने चुने लोगो को मिले शौचालय , आवास व गाँव की सड़कें जो विकास की कहानी बयां कर रही है। शौचालय कई महीनों से अधूरे पड़े होने के कारण ग्रामीण बाहर शौच जाने को मजबूर है। वही कुछ पात्रों का सूची से नाम काटकर आपात्रो को आवास दिए गए है व सड़कें जगह-जगह गड्डा युक्त व कच्ची है। कई ग्रामीणों का यह भी कहना है कि प्रधान व सेक्रेटरी ने बैंक से शौचालय के पूरे 12000 रुपये निकलवा लिए , फिर भी अभी तक हम लोग शौच के लिये बाहर जाने को विवस है। भाजपा सरकार में भी हम लोग कच्चे मकान व तिरपाल डालकर रहने को मजबूर है।