दूसरे दिन भी जारी भारतीय किसान यूनियन की भूख हड़ताल

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स

BHANU GROUP BHANU GROUP 0

हरदोई :-  जनपद हरदोई में बैठे भूख हड़ताल पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष समर सिंह , जिला प्रचारक मंत्री अरविंद कुमार , जनपद कचहरी के डीएम कार्यालय में बैठे हैं . इनकी मांग है विकास खंड के ग्राम जगदीशपुर में बाबा गुलरिहा नाथ की जमीन को लोगों से कब्जा मुक्त कराया जाए . दूसरी मांग – बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड पर दलाली खत्म की जाए और वही बने जगदीशपुर में बारात घर को लोगो से कब्जा मुक्त कराया जाए . अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता जनपद के कचहरी में भूख हड़ताल पर बैठे हैं .