रिपोर्ट :संवाददाता (राशीद)
थाना मंडियाव गुडवर्क :- एस एस पी कलानिधि नैथानी महोदय के आदेशा अनुसार चलाये जा रहे वांछित व वारंटी अपराधियो की धर पकड़ में रात में गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति नूरी कबाड़ी वाली ढाल पे खड़े थे | उनसे पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम रमेश शर्मा दूसरे ने पंकज बाजपेयी व तीसरे ने बदलू राम बताया | अपराधियो ने ये बताया की हम तीनो अतुल अग्रवाल की राईस मील में काम करते है, हमारा एक और साथी अजय है जिसके साथ मिलकर करीब 2 माह से रात में छत से घुसकर गोदाम में लगे एक छत की होल से अरहर की दाल धीरे-धीरे चोरी किया करते थे |