रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स
सण्डीला/ हरदोई : ब्लाक सण्डीला से सटी हुई कालोनी अग्निहोत्री कालोनी वर्षो से विकास के नाम पर शून्य है। जहां नगर पालिका सण्डीला परिसीमन क्षेत्र में आने के बाद भी विकास की कोई अलख जलती न दिख रही हैं । वहीं नगर पालिका प्रशासन भी आंखे मूंद कर बैठा है। बात करें इस क्षेत्र के विकास की तो इस क्षेत्र में सड़क तो दूर नालियां भी नही बनी हुई है।
जहां बरसात आते ही लोगो का आवागमन तक अवरुद्ध हो जाता है । फिर बाद में कीचड़ में फिसल कर लोग चोटिल हो जाते हैं। कालोनी निवासियों के अनुसार नगर पालिका सण्डीला के चेयरमैन को कई बार ज्ञापन तक दिया है जिसके बाद नपाई भी हुई लेकिन फिर हालात वही के वही । नगर पालिका द्वारा इस क्षेत्र के साथ इतना पक्षपात व सौतेला व्यवहार क्यों ? अब इंतज़ार है कि शायद नगर पालिका परिषद द्वारा संज्ञान लेकर कालोनी की बदतर हालत को दूर किया जाये ।