बाल महिला सेवा संगठन द्वारा मनाया गया एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन

रिपोर्ट :  शकील अहमद इदरीशी , रीडर टाइम्स

WhatsApp Image 2019-01-12 at 10.40.58 PM(फैजुल्लागंज )/ लखनऊ :  सार्वजनिक स्वच्छता, महिला सुरक्षा , किशोरी स्वास्थ्य व वरिष्ठ नागरिको के मुद्दो पर बाल महिला सेवा संगठन का एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस वार्षिक सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ,  यूपी बोर्ड की 2018 की परीक्षा मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों तथा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले सभी लोगो को सम्मानित किया गया ।  इस अवसर पर फैजुल्लागंज क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम के 41 सफाई कर्मचारियो को सम्मानित किया गया । फैजुल्लागंज निवासी अंशिका पाण्डेय बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता व बहादुरी के लिए ही अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शगुन त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया । यूपी बोर्ड की 2018 की परीक्षा मे फैजुल्लागंज निवासी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र पीयूष रावत, प्रखर शुक्ला व आकाश मौर्य को सम्मानित किया गया ।

0

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन मे निर्वाचित फैजुल्लागंज निवासी एडवोकेट गोवर्धन लाल गुप्ता व विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के अध्यक्ष राम जन्म सिंह को भी सम्मानित किया गया । इसके अलावा बाल महिला सेवा संगठन की कार्यकारिणी समिति के सदस्यो को भी सम्मानित किया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ नवभारत टाइम्स के सम्पादक सुधीर मिश्र, सिटी रिपोर्टिंग हेड आशीष तिवारी लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल व समाजसेवी ने दीप जलाकर किया।

Capture

बाल महिला सेवा संगठन की तरफ से नगर निगम के 41 सफाई कर्मचारियो को भी उनके द्वारा सही तरीके से कार्य किये जाने के लिए सम्मानित किया गया । बच्चियों ने देशभक्ति गाने पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । संगठन अध्यक्ष ममता त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। सम्मेलन मे प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी मुरली प्रसाद वर्मा ‘S P सिंह, प्रमोद शुक्ला , मूल चन्द गौतम,  मीना पाण्डेय ,अन्य समाचार पत्रों के सदस्यगण भी मौजूद रहे।