लखनऊ यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे शिकायत
Jan 19, 2019Comments Off on लखनऊ यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे शिकायत
लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अपने विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की सुविधा के लिए एक इंटीग्रेटेड ग्रिवांस रिड्रेसल सेल (आईजीआरएस) की तर्ज पर अपना ग्रिवांस पोर्टल शुरू किया जायेगा . जिससे विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की शिकायतों व समस्याओं के समाधान तय समय पर हो सके . इस पोर्टल के जरिये विद्यार्थियों को अपनी समस्यायों के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा . विद्यार्थियों का अक्सर ये कहना होता है कि वे जब भी अपनी मूलभूत समस्याओं, क्लास आदि के लिए शिकायत करते हैं तो विभाग स्तर पर उनकी बातो को अनसुना कर दिया जाता है . यही हाल छात्रावास व मेस का भी होता है . इन समस्याओं को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक ग्रिवांस पोर्टल शुरू करने का फैसला लिया है . इस पोर्टल पर सिर्फ विद्यार्थी या उनके अभिभावक ही नहीं बल्कि अन्य भी विश्वविद्यालय से जुड़ी चीजों की शिकायत करा सकेंगे .
Previous Postविधि एवम न्यायमंत्री बृजेश पाठक ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
Next Postराष्ट्रगान गाने के बाद अध्यापक को किया गया निलंबित