रिपोर्ट – देवेन्द्र पाण्डेय
रीडर टाइम्स
बाराबंकी: बाराबंकी रेलवे स्टेशन अधीक्षक से मिलने के लिये जिला संवाददाता पहुँचे तो उनके कार्यालय पर ताला लटका मिला . 11 बजे दिन मे दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई परन्तु संपर्क होने पर भी उन्होने बात नही की.
रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई के बारे मे रेलवे विभाग के कम्पाउडर ने बताया कि हमारे परिसर के पीछे खुले मे मल- मूत्र पड़ा हुआ है एंवम 2 फीट के नाले मे गंदगी व्याप्त है. जिसकी सफाई नही कराई जा रही है.
जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा है. प्रधान टिकट निरीक्षक लोकमान ने दूरभाष पर बताया कि वह व स्टेशन अधीक्षक इन जानकारियो के बारे मे वर्जन देने के अधिकृत नही है . कृपया डी.आर.एम. ऑफिस से बात करिये.