Home Featured उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की सभी जिला कमेटी भंग
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की सभी जिला कमेटी भंग
Feb 05, 2019
जिलाध्यक्ष कार्यरत रहते कमेटियों का पुनर्गठन करें : अचल अग्रवाल
रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स
हरदोई : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के निर्देशानुसार , जिले की समस्त कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है । उक्त बात की जानकारी संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अचल अग्रवाल एवं प्रांतीय मंत्री अजय गुप्ता ने बुलाई गई प्रेस वार्ता में दी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अचल अग्रवाल ने आहूत प्रेसवार्ता में बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के निर्देशानुसार , हरदोई जिला एवं जिला के समस्त इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष अपने पद पर कार्य करते हुए अपनी अपनी कमेटियों का पुनर्गठन करके राष्ट्रीय अध्यक्ष , पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल एवं प्रांतीय अध्यक्ष ,विधायक नितिन अग्रवाल से अनुमोदन कराकर घोषित कराए।
उन्होंने यह बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन अपने व्यापारी समाज को भारत सरकार के द्वारा जीएसटी एवं आयकर सीमा बढ़ाने एवं व्यापार करने में सुगमता होने से व्यापारियों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करके, आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने एवं नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए व्यापारी समाज को जागृत करने हेतु काम करेगा।
उन्होंने बताया कि उद्योग व्यापार संगठन शीघ्र ही व्यापारियों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाएगा। प्रेस वार्ता में उपस्थित जिलाध्यक्ष पवन जैन, महामंत्री कपिल गुप्ता, अशोक बंसल सतनाम सिंह सतवंत सिंह,इरशाद हुसैन, राजेश सिंह, प्रकाश गुप्ता, शीलू शुक्ला, अनुराग शुक्ला, अरविंद गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त होटल एसोसिएशन के महामंत्री जीतेश दीक्षित एवं कोषाध्यक्ष नीतीश गुप्ता भी उपस्थित रहे। इस वार्ता में विशेष रूप से आमंत्रित राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे।