दूसरे पक्ष के अनुसार मृतक के शराब पिए होने से गिरकर हुई दुर्घटना
रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स हरदोई। थाना शहर कोतवाली के मोहल्ला सुभाषनगर में हुई एक बिजली मकैनिक की मौत पर परिजनों ने जमकर आक्रोश दिखाया । मृतक के परिजनों का कहना है कि पड़ोस के विकास नामक व्यक्ति के मकान में मृतक सुबोध पांडेय बिजली बनाने गए थे इसी दौरान विकास नाम के व्यक्ति ने उन्हें धक्का देकर तीसरी मंजिल से नीचे गिरा दिया। घटना में घायल सुबोध को जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों की हीला हवाली तथा उपचार में देरी के कारण सुबोध की मौत हो गयी।
आक्रोशित हुए परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर शव सड़क पर रख कर जाम लगा दी जिससे आवागमन बुरी तरह से बाधित हो गया | कोतवाली प्रभारी के पहुँचने पर किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया गया उधर अस्पताल प्रशासन का कहना है मरीज के साथ कोई हीला हवाली नहीं नही हुई। मरीज को भर्ती कराकर उसका समुचित उपचार किया गया |
जिसके दौरान उसकी मौत हो गयी | उधर विकास के परिवार का कहना है कि मृतक शराब पीकर आये दिन हंगामा करता था व पैसों की मांग करता था आज भी जब वो शराब के नशे में धुत्त होकर पैसे मांगने आया तब विकास नहा रहे थे | जिस पर सुभोध बालकनी में जाकर इन्तेजार करने लगा इसी दौरान पैर स्लिप होने के कारण वो छत से नीचे जा गिरा और घायल हो गया | फिलहाल थाना कोतवाली में धारा 308 के अंतर्गत मुकदम दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जाँच कर रही है |