मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के चिकित्सकों व कर्मचारियों को प्रदेश की परिवार कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी जी ने सम्मानित किया

WhatsApp Image 2019-02-24 at 5.06.23 PM

रिपोर्ट :संवाददाता(आशीष गुप्ता)
लखनऊ :- मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को कल दि0 23 फरवरी को अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर सभागार लखनऊ में प्रदेश की परिवार कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी जी ने सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2019-02-24 at 5.06.22 PM

इस सम्मान समारोह में सामु0 स्वा0 केंद्र सण्डीला के वरिष्ठ सर्जन डॉ मसूद आलम को एफआरयू सण्डीला पर उनके द्वारा किये गए सीज़ेरियन ऑपेरशन व हरदोई जनपद में पुरूष एवं महिला नसबंदी में सहयोग पर उनको प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

 

हरदोई जनपद के गौरव बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाओं में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश सरकार के परिवार एवं कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी जी द्वारा सर्जन डॉ मसूद आलम को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।