फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान ”एयरस्ट्राइक को बताया चुनावी स्टंट”

farooq-abdullah

भारतीय निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है | लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा | चुनाव के मतदान की प्रक्रिया 11 अप्रैल से 19 मई तक चलेगी | जबकि मतगणना 23 को होगी | चुनावी कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े हो रहे है | इसी तरह एयरस्ट्राइक को भी लेकर विपक्ष के नेता लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं |

 

 

नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ न करवाने पर दिया विवादित बयान, जिसकी वजह से वह विवादों में घिर सकते हैं | अब्दुल्ला ने कहा है कि एयरस्ट्राइक एक चुनावी स्टंट था | सभी दल एक साथ (लोकसभा और विधानसभा) चुनाव कराने के पक्ष में हैं।

फारूक ने कहा कि “हम हमेशा से जानते थे कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई या झड़प होगी। यह सर्जिकल स्ट्राइक (हवाई हमला) इसलिए किया गया क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं। हमने करोड़ों का एक विमान खोया। शुक्र है कि पायलट (IAF) बच गया और सम्मान के साथ पाकिस्तान से लौटा।”