भारतीय निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है | लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा | चुनाव के मतदान की प्रक्रिया 11 अप्रैल से 19 मई तक चलेगी | जबकि मतगणना 23 को होगी | चुनावी कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े हो रहे है | इसी तरह एयरस्ट्राइक को भी लेकर विपक्ष के नेता लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं |
नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ न करवाने पर दिया विवादित बयान, जिसकी वजह से वह विवादों में घिर सकते हैं | अब्दुल्ला ने कहा है कि एयरस्ट्राइक एक चुनावी स्टंट था | सभी दल एक साथ (लोकसभा और विधानसभा) चुनाव कराने के पक्ष में हैं।
Farooq Abdullah: We always knew that there would be a fight or a skirmish with Pakistan. This surgical strike (airstrike) was done as elections are approaching. We lost an aircraft worth crores. Be thankful that the pilot (IAF) survived & returned from Pakistan with respect. pic.twitter.com/7UElbtuKKn
— ANI (@ANI) March 11, 2019