Home Featured नामाकंन के अन्तिम दिन हरदोई से 6 व मिश्रिख से 4 लोगों का नामांकन
नामाकंन के अन्तिम दिन हरदोई से 6 व मिश्रिख से 4 लोगों का नामांकन
Apr 10, 2019
रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्सहरदोई : लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद में 29 अप्रैल 2019 को होने वाले मतदान के लिए आज नामाकंन के अन्तिम दिन 31 लोक सभा हरदोई से पीपुल्स पार्टी आफ इण्डिया डेमोक्रेटिक के साहब सिंह पुत्र गंगाराम नि. पैतापुर भरखनी, भैया लाल ऊर्फ चमन बाबू पुत्र चित्तू नि . बहम्टापुर , नन्दबाग सवायजपुर , प्रफुल्ल वर्मा पुत्र लाल बिहारी नि. पेनीपुरवा तथा अवधेश कुमार पुत्र नत्थू लाल नि. आजाद नगर रद्वेपुरवा रोड , हरदोई ने निर्दल एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से संजय भारती पुत्र सुर्दशन राम निव बी/71 , इंदिरा नगर रायबरेली , शिवसेना से छोटे लाल पुत्र बेचेलाल नि. सैतियापुर ब्लाक साण्डी ने प्रत्याशी के रूप में अपना नामाकंन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे के समक्ष प्रस्तुत किया।
इसी प्रकार 32 लोक सभा मिश्रिख से आकाश नीरज पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि. ग्राम भगवन्त नगर ब्लाक मल्लावां, राजू वर्मा पुत्र शम्भू नि. जलिहापुर मलहेरा सण्डीला व रामपाल पुत्र भगवानदीन नि. मालौव, चौबेपुर कानपुर नगर ने निर्दलीय प्रत्याशी तथा वीरेन्द्र कनौजिया पुत्र लालमन कनौजिया नि बर्रो-2, सी- 160 , विश्व बैक कालोनी कानपुर नगर ने हिन्दुस्थान निर्माण दल से अपना नामाकंन पत्र आरओ/ मुख्य विकास अधिकारी मिश्रिख के समक्ष प्रस्तुत किया।
इसके साथ ही 31 लोक सभा हरदोई से सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा के प्रस्तावक राजेश श्रीवास्तव ने द्वितीय सेट जिला निर्वाचन अधिकारी को तथा 32 लोक सभा मिश्रिख से प्रगतिशील पार्टी की प्रत्याशी अरूण कुमारी कोरी ने अपना नामाकंन का द्वितीय सेट आरओ मिश्रिख के समक्ष प्रस्तुत किया। इस तरह नामाकंन के अन्तिम दिन तक 31 लोक सभा हरदोई व 32 लोक सभा मिश्रिख से 13-13 उम्मीदवारों ने अपने नामाकंन दाखिल किये।