रिपोर्ट : रामनिवास चंचल , रीडर टाइम्स
बहराइच : जनपद बहराइच के क्षेत्र नवाबगंज अंतर्गत जलालपुर में श्री राम कथा महायज्ञ अयोध्या धाम से पधारे हुए परम पूज्य श्री व्यास डॉ मानस अनजान के मुखारविंदो से अमृत वर्षा का आयोजन किया जा रहा है . आपको बता दें की इस महायज्ञ का आयोजन जलालपुर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में विगत 4 वर्षों से अनावृत क्षेत्र में चला आ रहा है .
जिसमें कथावाचक अवध नगरी से पधारे हुए जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी चित्रकूट के कृपा पात्र परम पूज्य डॉ मानस अनजान जी महाराज के मुखारबिंदो से क्षेत्र में अमृत वर्षा की जा रही है . यज्ञाचार्य पंडित संजय शास्त्री पूजाध्यक्ष अनंत बलवंत श्री हनुमान जी महाराज के द्वारा 3 अप्रैल को कलश यात्रा के शुभारंभ के पश्चात पूर्णाहुति 13 अप्रैल एवं विशाल भंडारा 14 अप्रैल को कथा का समापन किया जाएगा .
रात्रि में कथा का आयोजन 8:00 बजे से प्रभु इच्छा तक कार्यक्रम का मंचन श्री राम जन्मोत्सव की कथा झांकी एवं संगीत सोहर आदि से मौजूद भक्तजनों को रसास्वादन कराया गया . महायज्ञ के आयोजक रमेश कुमार वर्मा , अनिल कुमार वर्मा, जिमीदार विनोद कुमार , रामनिवास वर्मा ,रामू , आर्य बरसाती लाल यादव , अशोक वर्मा , आदित्य प्रसाद वर्मा , रामकिशुन , डॉ विंद्रेश कुमार आदि के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है .