रिपोर्ट : विनोद गिरी , रीडर टाइम्स
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ पहले के मुकाबले अब ज़्यादा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है और लगभग रोज़ ही कोई न कोई सड़क हादसा आपको सुनने में आ जाता होगा और इसका सबसे बड़ा कारण है सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े खराब वाहन या ज़्यादा लम्बी जर्नी से चले आ रहे ड्राइवर भी थक कर आराम करने के लिए अपने चार पहिया वाहनों को भी सड़क के किनारे खड़ा कर देते हैं .
जिससे अक्सर बड़े हादसे हो ही जाते हैं और उन सड़कों पर चलने वाले वाहन अक्सर खड़े वाहनों से आकर भिड़ जाते हैं और इस तरह से ये भयानक हादसे का रूप ले लेते है . बहुत भारी नुकसान के साथ ही कई बेक़सूर जाने भी चली जाती हैं . गाज़ीपुर थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से गैस सिलेंडर से लदी डीसीएम के टकराने से बड़ा हादसा हो गया . गाज़ीपुर थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना घटित हुई है जहाँ सड़क के किनारे खड़े कंटेनर से एक और चार पहिया वाहन टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया .
दरअसल पूरा मामला थाना गाज़ीपुर के सेक्टर 19 चौराहे पर का है जहाँ रोड के किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से गैस सिलेंडर से लदी डीसीएम आकर टकराई जिसमे क्लीनर और ड्राइवर फँस गए और बुरी तरह घायल हो गए . वहां मौजूद लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी . जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 घन्टे की कड़ी मेहनत के बाद डीसीएम को कटर से काट कर ड्राइवर और हेल्पर को बाहर सुरक्षित निकाला . जिससे दोनों की जान बच गई . मगर इस हाद्से में हेल्पर और ड्राइवर दोनों के पैर टूट गए . जिसके बाद पुलिस ने दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस ने कठिन परिश्रम करते हुए दोनों की जान बचाने का सराहनीय कार्य करते हुए अपना फ़र्ज़ निभाया .