पूरे जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश को चीन ने माना भारत का हिस्सा

Capture

बीजिंग में चीन बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के दूसरे समिट में चीन ने जो नक्शा प्रदर्शित किया . उस नक़्शे में चीन ने पूरे जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा दिखाया है . चीन का यह काम बहुत हैरान कर देने वाला था क्योकि अरुणाचल प्रदेश को चीन अक्सर अपना हिस्सा बताता रहा है .

बीआरआई का मकसद राजमार्गों, रेल लाइनों, बंदरगाहों और सी-लेन के नेटवर्क के माध्यम से एशिया, अफ्रीका और यूरोप को जोड़ने का लक्ष्य है. तीन दिन तक चलने वाले इस समिट की शुरुआत गुरुवार को हुई. इससे पहले 2017 में बीआरआई के पहले समिट का भी भारत ने बहिष्कार किया था और दूसरे समिट में भी भारत हिस्सा नहीं ले रहा है .

चीन द्वारा पूरे अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा बताने पर हैरानी इसलिए भी ज्यादा है क्योकि कुछ समय पहले ही चीन ने हजारो ऐसे नक़्शे नष्ट किये थे जिनमे अरुणाचल प्रदेश को भारत के राज्य के तौर पर दिखाया जाता रहा है . ये नक्शा चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने पेश किया .