प्रतापगढ में डाक विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही आई सामने 

रिपोर्ट : राहुल पाल , रीडर टाइम्स

pratapgadh
प्रतापगढ़ : प्रतापगढ के कुंडा तहसील के कलाकाँकर रियासत के अंदर आने वाले परियावा पोस्ट आफिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है . जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को डिजिटल इंडिया बनाने की बात करते है . लेकिन वही डाक विभाग मोदी जी के सपने पर पानी फेर रहा है . डाक विभाग के कर्मचारी लोगो के आधार कार्ड उन तक पहुंचाने की बजाय नदी तालाब में फेकना ज्यादा आसान समझते हैं . गाँव के लोग आधार कार्ड के लिए बैंक और डाक विभाग का चक्कर लगा-लगा कर परेशान होते हैं . गाँव के मिडिल स्कूल के बगल में तालाब है . आज सुबह गाँव के लोगो ने देखा कि एक तालाब के किनारे पर आधार कार्ड पड़े है . ये उन सभी के कार्ड है . जिन्होंने 30 रुपये देने से इंकार कर दिया . यहा पर एक प्राईवेट लड़का पैकेट बांटता है जो पैसे देने से इंकार कर देने पर लोगो का आधार कार्ड तालाब मे फेक देता है .