मतदान में देरी के कारण पोलिंग बूथ पर खड़े बुजुर्ग की हुई मौके पर मौत : हरदोई

723684128-counting_6

बिग ब्रेकिंग हरदोई

हरदोई :- हरदोई के 31- लोकसभा क्षेत्र के आरआर इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 270 वा रेलवे गंज के प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 252 पर ईवीएम हुई खराब, ईवीएम खराब होने के चलते मतदान हुआ प्रभावित, लगभग आधे घंटे बाद ठीक हो सकी ईवीएम मशीन

 

हरदोई के सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के पचदेवरा बूथ संख्या 1 पर 7:45 बजे से शुरू हुआ मतदान, ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण देर से शुरू हुआ मतदान

 

हरदोई के बघौली के ग्राम उमरा पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े बुजुर्ग ओमपाल सिंह पुत्र चक्र पाल सिंह की हुई मौके मौत । मतदान भी नही कर पाए ओमपाल सिंह, ओमपाल सिंह के मौत से ग्रामीणों में आक्रोश